गुरदास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर
अखंड भारत दर्पण(राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन रामपुर के सौजन्य से स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तथा इसके कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर श्री संतोष कुमार और पुलिस दल की अगुवाई में रामपुर में लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करवाया | सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है इसका मुख्य कारण ओवरस्पीड, नशे की हालत में गाड़ी चलाना ,वाहनों की ओवरलोडिंग ,मोड़ पर बिना सिग्नल दिए गाड़ी मोड़ना प्रमुख है | सभी लोगों को रोड पार करते समय सावधानी बरतनी चाहिए | रोड सेफ्टी की अनदेखी के कारण ही दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है | इसको रोकने के लिए सभी नागरिकों का रोड सेफ्टी नियमों के बारे में जानना अति आवश्यक है | ताकि सभी सुरक्षित रह सके | स्पार्क संस्था द्वारा लोगों को रोड सुरक्षा पुस्तिका भी प्रदान की गई | इस अवसर पर संस्था के कार्यक्रम संयोजक अशोक वर्मा राजमन नेगी , जीत हेमराज आदि भी उपस्थित रहे |
0 Comments