सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, तहसील कल्याण अधिकारी निरमंड के तत्वधान में नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के सहयोग से निरमंड में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए विभिन्न युवा मंडलों के सदस्यों ने निरमंड बस स्टैंड से देवढ़ांक तक दौड़ लगाई । तहसील कल्याण अधिकारी निरमंड देवेंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि भावी युवा पीढ़ी नशे का शिकार ना हो। युवा साथी ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपनी पढ़ाई और खेलों की ओर दें और जहां तक संभव हो कुसंगति से बचें। सभी प्रतिभागियों को विभाग के माध्यम से टी-शर्ट वितरित की गई और आह्वान किया गया कि सभी युवा साथी अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रयास करें। नशा मुक्त भारत अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश मेहरा ने कहा कि भविष्य को देखते हुए आज हमें नशे के प्रकोप को कम करने के लिए कदम उठाने पड़ रहे हैं। यदि प्रत्येक नागरिक अपने परिवार को नशा मुक्त माहौल प्रदान करता है तो नशा मुक्त भारत अभियान की कल्पना साकार होगी। इसलिए इस कार्य के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता जरूरी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निरमंड और नेहरू युवा केंद्र कुल्लू की ओर से देवेंद्र कुमार और मुकेश मेहरा ने देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से विनम्र आग्रह किया है कि नए वर्ष के आगमन पर नशे को अपने जीवन से त्याग करते हुए सुखमय जीवन का आनंद लें। इस मैराथन में खेल युवा स्वयंसेवी कमलेश ठाकुर, जिला युवा मंडल संगठन के खंड संयोजक राजेश कायथ, नरेंद्र कुमार , किशन , खुशीराम , भागचंद , लालचंद , निका राम , मोहन लाल , योग राज , पवन कुमार सतीश , कमलेश , श्यामलाल , जियालाल , प्रकाश व अन्य युवा उपस्थित रहे।
0 Comments