लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड,
(अखंड भारत दर्पण,राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
आनी मैन बाजार के पुराना बस स्टैंड के साथ बहने वाली देऊरी खड्ड के किनारे खुली जगहों पर बकरों को रोज कटते देख स्थानीय लोग काफी खफा दिखे | स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां बकरों को खुले में काटा जाता है वह स्थान आनी कस्बे के मध्य में स्थित है और चारों तरफ से यह नजारा दिखता है | श्री हीरालाल जोशी ,श्री सुंदर सिंह, जोगिंदर कुमार आदि कई स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यह गुजारिश की है कि मीट मार्किट वालो के इस तरह खुले में बकरे काटने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए और चिन्हित स्थान पर शेड बनाकर या पर्दे के पीछे बकरी काटने के निर्देश दिए जाए |
0 Comments