क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय रामपुर बुशहर के तत्वावधान में स्पार्क एनजीओ ने रामपुर में आयोजित किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम|


 गुरदास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर
अखंड भारत दर्पण(राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन रामपुर के सौजन्य से स्पार्क द्वारा रामपुर मे  एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस मे स्थानीय टैक्सी यूनियन के टैक्सी ड्राइवर तथा मालिको ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सीनियर असिस्टेंट जस्पल सिंह नेगी  क्षेत्रीय कार्यालय परिवहन रामपुर तथा स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद उपस्थित रहे। उन्होने उपस्थित लोगो को रोड सेफ़्टी के बारे मे जानकारी देते हुए कहा  सुरक्षा हम सब की नेतिक जिमेदारी है। हमे गाडी ओवर स्पीड मे नही चलानी चाहिए। इस मौके पर टैक्सी ड्राइवरो को गुलाब के फूल दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम संयोजक अशोक शर्मा प्रधान टैक्सी यूनियन रामपुर प्रेम सिंह सचिव जीत डोगरा, औटो यूनियन के प्रधान देवी सिंह, राजू, हरबंस लाल, केहर सिंह, मनमोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu