स्पार्क संस्था ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय(RTO) रामपुर के सौजन्य से आयोजित किया सड़क सुरक्षा कार्यक्रम .

 कार्यालय ब्यूरो 
(अखंड भारत दर्पण, राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
रामपुर के चुहा बाग  में स्पार्क संस्था ने  सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस मौके पर   आर टी ओ रामपुर श्री तुला राम जी  , सीनियर असिस्टेंट जसपाल सिंघ नेगी ., स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद , कार्यक्रम के संयोजक अशोक शर्मा भी उपस्थित थे । सब ने लोगो को सड़क सुरक्षा जागरूकता - थीम" सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा" के बारे मे बताया । इन्होने आते जाते लोगो को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक किया तथा रोड सुरक्षा 
पाट्यक्रम भी दिया । आम जनता को ओवर स्पीड मे गाड़ी ना चलाना और सड़क पार करते वक्त सावधनी बरतने को कहा। सड़क दुर्घटना का आंकड़ा रोड सेफ्टी की अनदेखी के कारण बढ़ रहा है और  समाज सेवी संस्थाओ को इसे रोकने के लिए आगे आना चहिए । स्पार्क संस्था  ने कहा की रोड सेफ्टी के नियमो को हमे रोजमर्रा के व्यवहार मे  लाना जरूरी है  । आर टी ओ रामपुर ने बता या की स्पार्क संस्था के साथ मिलकर वे लोगो को जागरूक कर रहे हैं. जो की  एक प्रशंसनीय  पहल है सेफ्टी के नियमो को हमे रोजमर्रा के व्यवहार मे  लाना जरूरी है  । आर टी ओ रामपुर ने बतया की स्पार्क संस्था के साथ मिलकर वे लोगो को जागरूक कर रहे हैं जो की  एक प्रशंसनीय  पहल है .

Post a Comment

0 Comments

Close Menu