पुडुचेरी की उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को 22 फरवरी तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश किया जारी |

 पुडुचेरी की  उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटाए जाने के बाद उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभालते ही तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने अल्पमत में आई कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी शाम 5:00 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने के आदेश जारी किए हैं। तेलंगाना की राज्यपाल सौंदर्यराजन ने मंगलवार को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार के मंगलवार को इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने अपना बहुमत खो दिया है। पिछले 1 महीने में इस्तीफा देने वाले वह चौथे विधायक हैं। मुख्यमंत्री नारायणसामी के पास फिलहाल 10 कांग्रेस और 4 अन्य दलों के विधायक है। सदन के प्रभावी सदस्यों की संख्या के आधार पर बहुमत का आंकड़ा 15 है। ऐसे में मुख्यमंत्री नारायणसामी को बहुमत सिद्ध करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu