कुर्पण कुहल कमेटी निरमंड के सदस्यों / किसानों व बागवानो ने 19 फरवरी को अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग मंडल आनी राज कुमार कौंडल, सहायक अभियंता उपमंडल निरमंड,कनिष्ठ अभियंता ने कुर्पण कुहल का बागीपुल से डोबा तक दौरा किया | इस मौके पर अधिशासी अभियंता ने कुर्पण कुहल का जायजा लिया | उन्होंने कुहल के मेन हेड पर कुर्पण खड से क्रेट वॉल तथा मेन हेड से 100 मीटर के अंदर क्षतिग्रस्त कुहल और खरैह गांव के पास पानी के रिसाव को रोकने और डोबा गांव तक नहर पर कांटे - झाड़ियां काटने और कुहल पर पैदल रास्ते की मुरम्मत करने के आदेश सहायक अभियंता उपमंडल निरमंड को दिए हैं| ताकि पानी के रिसाव से हो रहे नुकसान से घरों, खेतों और फसलों बचाया जा सके|
कुर्पण कुहल कमेटी के प्रधान प्रदीप स्नेही ने उक्त कार्य में सहयोग देने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों सहित किसानों बागवानों का दिल से आभार जताया है.
0 Comments