लीला चंद जोशी,ब्यूरो निरमंड ,
(अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
विकासखंड निरमंड की ग्राम पंचायत बागा सराहन टूरिज्म की दृष्टि से प्रसिद्ध है | बागीपुल बागासराहन संपर्क मार्ग सर्दी में अत्यधिक बर्फ के गिरने के कारण बंद हो जाता है | पीडब्ल्यूडी विभाग के पास बर्फ हटाने के लिए कोई मशीनरी न होने के कारण सड़क को बहाल करने में काफी समय लग जाता है |
इस परिस्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने ग्रामीणों ,स्थानीय युवा मंडलों ,पंचायत सदस्यों और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के साथ मिलकर सड़क से बर्फ हटाकर बागा सराहन तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है | सड़क को बहाल करने में युवा मंडल दोहरानाला ,झलेर , ढलेर के युवा , पंचायत प्रधान प्रेम चन्द ठाकुर व झलेर वार्ड सदस्या जयबन्ति, ढलेर वार्ड के सदस्य जीत राम व बी0डी0सी0 सदस्य लज्जा राम कायथ ,लाल चन्द, श्याम लाल, दूनी चन्द, प्रकाश, मोहन लाल, कोल राम, टेक चन्द, भाग चन्द, जिया लाल, खुशी राम, संदीप, नरोत्तम सिंह, पदम डोगरा, पदम देव, ध्यान सिंह, कपिल देव, जवाहरलाल, धर्मपाल, मोहर सिंह, रोहित, कांशीराम ने अपना योगदान दिया ।
0 Comments