मिजोरम, मेघालय व नागालैंड को छोड़कर अन्य सभी राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में यह परीक्षा 16 मई को तथा मिजोरम नागालैंड मेघालाय मेंं परीक्षा 19 मई को होगी। इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा | इसमें 100 अंकों के लिए कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे | प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे मेंटल एबिलिटी, अर्थमैटिक टेस्ट, लैंग्वेज टेस्ट | प्रश्न पत्र में सारे प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे |
0 Comments