सितंबर 2021 तक सभी बैंकों में शुरू किया जाएगा इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन |

भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2021 तक बैंक की सभी शाखाओं में इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन सिस्टम लागू करने को कहा है | इस सिस्टम के लागू होने से चेक का क्लीयरेंस तेजी से होगा और ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी | चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक क्लियर करने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें चेक की इमेज ले कर उससे क्लियर किया जाता है | पुरानी व्यवस्था में चेक को क्लियर करने में काफी समय लग जाता है और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है | ग्राहकों को चेक क्लियर करने में आसानी हो इसलिए रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अखिल भारतीय स्तर पर CTS को लागू  करने का ऐलान किया था |इसके तहत सभी बैंक शाखाओं को इमेज आधारित क्लीयरिंग सिस्टम के तहत लिया जाएगा |  2010 से CTS का इस्तेमाल हो रहा है इसके तहत 150000 बैंक शाखाएं आती है | रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 30 सितंबर 2021 तक सभी बैंक शाखाओं में इमेज आधारित  सिस्टम लागू किया जाए | इसके लिए बैंक कोई भी मॉडल अपनाने को स्वतंत्र है |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu