आज विधानसभा सत्र के दौरान जलोड़ी दर्रे के नीचे बनने वाली टनल का मामला बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने जोर-शोर से उठाया | बंजार के विधायक ने वर्ष 2012 में लुहरी -औट NH की अधिसूचना के बाद से इस राजमार्ग के निर्माण के कार्य को शुरू करने में हो रही देरी के लिए विधानसभा में सवाल उठाया गया | जिसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राष्ट्रीय मार्ग को डबल लेन बनाने के लिए 1563.99 करोड रुपए की डीपीआर तैयार की गई है | 4. 20 किoमी की लंबाई वाली जलोड़ी टनल के निर्माण के लिए 365 करोड रुपए की धनराशि निर्धारित की गई है | विभाग द्वारा जलोड़ी टनल के निर्माण के लिए टेंडर बेस्ड एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है जिसे जल्द ही केंद्र सरकार के समक्ष स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
0 Comments