हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 21 मार्च को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आई टी की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं | विभिन्न सरकारी विभागों में जेओए आईटी के 1868 भरे जाने हैं | इस परीक्षा के लिए 2.28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था |जिसमें से 18000 अधूरे एवं अयोग्य आवेदन रद्द कर दिए गए हैं | आयोग ने 2. 10 लाख अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए हैं | प्रदेश भर में 51 उपमंडलो में 960 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं |परीक्षा 12 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी |लेकिन अभ्यर्थियों को 11 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं | कई परीक्षा केंद्रों में डेस्क की व्यवस्था न होने से अभ्यर्थियों को क्लिप बोर्ड लाने के निर्देश दिए हैं | आयोग ने अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न ले जाने के लिए हिदायत दी है | आयोग ने कहा कि बेशक मोबाइल फोन बंद हो या अन्य उपकरण का उपयोग न हुआ तो भी अभ्यार्थी को आगामी 3 सालों के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा | इसके अलावा सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में आधार कार्ड तथा पासपोर्ट फोटो लाने को कहा है ताकि एडमिट कार्ड के साथ मिलान हो सके | रविवार को होने वाली परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए निगम की सभी बसे सुचारू रूप चलेगी |
0 Comments