-बेरोजगारों को दिया जा रहा रिपेयर ऑफ मॉर्डन अप्लायंसिस पर कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ समापन।

 गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो-ब्राै -जग़ातखाना


ग्राम पंचायत पोशना में दो माह का निशुल्क रिपेयर ऑफ अप्लायंसिस पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम रामपूर हाइड्रो प्रोजेक्ट के सौजन्य से चलाया जा रहा था!जिस प्रशिक्षण का आज सफलता पूर्वक समापन करवाया गया जिस के समापन समारोह में सीनियर मैनेजर हाइड्रो प्रोजेक्ट रामपुर श्री मति कौशल्या नेगी,सिविल इंजीनियर श्री अमित कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत पोशना श्री मति पूजा ठाकुर,पंचायत समिति सदस्या ग्राम पंचायत ब्रो - पोशना व अल्टरनेटिव लर्निग संस्थान की महाप्रबंधक श्री मति अमला कश्यप,हिम कॉन से एस. पी.सी श्री अमित शर्मा व प्रोग्राम कॉडिनेटर श्री अनिल जी उपस्थित रहे!

इस कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षणार्थी थे जिनको इस समापन समारोह के माध्यम से वजीफा एवं  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम में रामपूर हाइड्रो प्रोजेक्ट की सीनियर मैनेजर श्री मति कौशल्या नेगी ने प्रतिभागियों को अपार संभावनाओं तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं हिमकॉन से आए एस. पी.सी श्री अमित शर्मा ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से प्रेरित किया!

साथ ही साथ कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अल्टरनेटिव लर्निग संस्थान को  सफलतापूर्वक समापन समारोह करवाने के लिए बधाई दी।









Post a Comment

0 Comments

Close Menu