वन मंडल आनी (लुहरी) की ठारला व शमानी बीट के जंगलों में लगी भीषण आग।

अखंड भारत दर्पण
लीला चन्द जोशी
(निरमंड)
वन मंडल आनी (लुहरी ) के वन परिक्षेत्र ( रेंज) अर्सू की ठारला बीट के अन्तर्गत आने वाले (बरनागी) जंगल में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग 10 हेक्टेयर जमीन पर आग लगा दी। इस  भीषण आग से घास, पेड़, पौधे, जलकर नष्ट हो गए । आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। वनरक्षक प्रणव कुमार के साथ वन विभाग, महिला मंडल, युवा मंडल के सदस्यों ने कड़ी मेहनत के बाद इस आग पर काबू पाया । वनरक्षक प्रणव कुमार ने बताया कि जिन शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
छानबीन के बाद शरारती तत्वों के सामने आने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर शमानी बीट के शलाट, पजेंडा,खोबर , के जंगलों में शाम 7 बजे अचानक भीषण आग लगने की सूचना मिली जिससे जंगल का काफी नुकसान हुआ। मार्कण्डेय ऋषि युवा मंडल शलाट और महिला मंडल शलाट के सदस्यों ने आग पर काबू पाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसमें युवा मंडल शलाट के प्रधान देवेंद्र जोशी,उप प्रधान केशव जोशी, आशु,विजय,कुलदीप,नंदलाल,उत्तम सिंह,काकू, छाया राम,बालकृष्ण,ईश्वर,लाल दास,राजू, टेक चंद,ओम प्रकाश, बालकृष्ण, श्यामलाल, दुर्गादास, बॉबी, हीरालाल, काकू, धर्मचंद, प्रेम,और महिला की प्रधान गांगी देवी, उषा देवी, काकी देवी ,सुषमा देवी, जयवंती ,सीता देवी, सत्तू देवी, लता देवी, सुमन, राम लता आदि ने आग बुझाने में अपना सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu