हिमाचल प्रदेश जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बताया कि जल शक्ति विभाग में विभिन्न परियोजनाओं में लगे 989 आउटसोर्स कर्मचारियों को जल्द ही विभाग में मिलाया जा सकता है | इस संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा | विधायक रमेश धवाला द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह बताया | रमेश धवाला ने प्रश्न पूछा था कि विभाग में आउटसोर्स पर लगे कर्मचारियों को ठेकेदारों द्वारा समय पर और निर्धारित दरों पर पैसे नहीं दिए जा रहे हैं इसके लिए विभाग क्या कर रहा है ?मंत्री ने कहा कि आउटसोर्स से लगे कर्मचारियों को पंप ऑपरेटर ,फिटर, बेलदार डाटा एंट्री ऑपरेटर और इलेक्ट्रिशियन के पद पर रखा जाएगा I
0 Comments