बेरोजगार कला अध्यापकों ने विधानसभा का किया घिराव |

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार कला अध्यापकों ने आज विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया।बेरोजगार कला अध्यापक संघ ने 1500 से अधिक रिक्त पड़े कला अध्यापकों के पदों को भरने की मांग की है | उसके साथ उन्होंने कला अध्यापकों के पदों को न भरने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है | बेरोजगार अध्यापक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले 3 सालों से कला अध्यापकों के पदों की भर्ती नहीं कर रही है | इस बार भी सरकार ने बजट में कला अध्यापकों के पदों को भरने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है | उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 5000 बेरोजगार कला अध्यापक हैं जो भर्ती का इंतजार कर रहे हैं | समय पर कला अध्यापकों के पद न भरे जाने से बेरोजगार कला अध्यापकों को परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | उन्होंने बताया कि अगर सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती का निर्णय नहीं लेती हैं तो भविष्य में आंदोलन और तेज किया जाएगा |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu