स्पार्क संस्था द्वारा किन्नौर की ग्राम पंचायत ज्ञाबुग तथा रोपा में बांटे गए फलदार पौधे |

गुर दास जोशी, ब्यूरो रामपुर बुशहर 
अखंड भारत दर्पण (राष्ट्रीय समाचार पोर्टल )

स्पार्क संस्था द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से चलाए जा रहे विकासात्मक परियोजनाओं के अंतर्गत जनजातीय क्षेत्र किन्नौर की  ग्राम पंचायत ज्ञाबुग तथा रोपा में 113 बागवानों तथा बाड़ी धारको को सेब के 9700  तथा नाशपाती के 1140 पौधे बांटे गए | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या विमला नेगी ने  शिरकत की | उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ पहुंचा है | स्पार्क संस्था द्वारा जरूरतमंद 200 परिवारों को चुना गया है जिनके कल्याण के लिए संस्था द्वारा विभिन्न विकासात्मक परियोजना चलाई जा रही है | ग्रामीण विकास कमेटी के प्रधान  धर्मा पल्जोर ने बताया कि ज्ञाबुग तथा रोपा में किसान उत्पादक संगठन का निर्माण किया जाएगा ताकि किसान अपने  उत्पाद को सीधे मंडी में बेचकर लाभ कमा सके | इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम संयोजक अशोक शर्मा, हिर्पाल नेगी, विध्या भादुर नेगी, करिश्मा नेगी, तम्ग्पा राम, हीर लाल नेगी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu