राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सौजन्य से समाजसेवी संस्था स्पार्क द्वारा खरल स्यूला सूक्ष्म जलागम परियोजना का घराट नाला जलागम प्रयोजन के चार गाँव गुठान, देवगा, केम्ली, सलूणी के लोगो को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने उपस्थित लोगो को जलागम परियोजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया उन्होने कहा कि परियोजना मे जो भी कार्य किये जायेंगे वो रिज से घाटी की ओर
किये जायेंगे। जिस मे मुख्य रूप से ट्रेंच, सिंचाई टैंक, परकुलेशं टैंक, कूहल का निर्माण महत्वपूर्ण है। इस मे प्राकृतिक स्त्रोतों वनो, भूमि को बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । इस के लिये सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित करना होगा। ताकि पानी तथा भूमि के कटान को रोका जा सके। इस मौके पर संस्था के प्रमोद शर्मा, रोहित शर्मा, कुलदीप ठाकुर, सोमेंन्द्र शर्मा, हींग राज आदि उपस्थित रहे।
0 Comments