जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए 7 मार्च 2019 से हर साल 7 मार्च को भारत में जन औषधि दिवस मनाया जाता है | 1 से 7 मार्च 2021 तक आयोजित किए जाने वाले जन औषधि सप्ताह के अवसर पर 1000 से भी ज्यादा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे | इन स्वास्थ्य शिविरों में मधुमेह ,उच्च रक्तचाप आदि बीमारियों का डॉक्टरों द्वारा फ्री में जांच की गई तथा मुफ्त में दवा भी वितरित की गई है | प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना है ताकि उन्हें समझ आ सके कि जेनेरिक दवाइयों का अपना विशेष महत्व तथा वे किसी भी तरह ब्रांडेड दवाइयों से कम नहीं है | जेनेरिक दवाइयां ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले कम दाम पर उपलब्ध होती है जबकि उनके ही बराबर प्रभावशाली होती है इसके साथ ही ये दवाइयां आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाती है |
0 Comments