आनी में पुराना अस्पताल के पास एचडीएफसी बैंक की शाखा खुल गई है | जिसका उद्घाटन डीएसपी आनी में पुराना अस्पताल के पास एचडीएफसी बैंक की शाखा खुल गई है |
जिसका उद्घाटन डीएसपी आनी श्री रविंद्र नेगी ने किया | इस मौके पर मौजूद तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, बी डी ओ आनी जीसी पाठक , बीएमओ आनी भागवत मेहता ने एचडीएफसी की शाखा खुलने पर कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी |
इस मौके पर बैंक के क्लस्टर हेड मिस्टर प्रशांत मंडयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े शहरों के उपभोक्ताओं को जो सुविधाएं मिलती है आनी क्षेत्र की जनता को भी यह सब सुविधाएं एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी|उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को हमेशा एटीएम में पैसे न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| लेकिन एचडीएफसी बैंक का एटीएम हर समय खुला रहेगा | उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से यह ब्रांच प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगी | इस बैंक में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ उपभोक्ता सामाजिक पेंशन, जनधन खाते ,अटल पेंशन योजना आदि सुविधाओं का लाभ भी उठा पाएंगे| इसके अलावा बैंक समय-समय पर गांव में कैंप का आयोजन करेगा जिससे सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी |
इस मौके पर बैंक मैनेजर विक्रांत चौहान, बैंक कर्मचारी सुनील जैनाष्टा, भूपेंद्र कनेन , अजय कुमार टेकचंद, सुरेश कुमार फौजी ,राज कुमार गर्ग तथा स्थानीय जनता भी मौजूद रही।
0 Comments