ब्यूरो रामपुर बुशहर(अखंड भारत दर्पण )
मार्च 13
शिक्षा खंड निरमंड की तरफ से आयोजित किए गए सामुदायिक सहभागिता एवं जन चेतना कार्यक्रम मेंआनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की | इस अभियान के आयोजक एवं खंड परियोजना अधिकारी योगराज ठाकुर , बीआरसी मदन, दिनेश ने विधायक तथा अन्य मेहमानों का स्वागत किया | विधायक किशोरी लाल सागर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षा के स्तर में सुधार के साथ -साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करें शिक्षकों तथा अन्य सदस्यों को शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयोगों तथा तकनीकों की जानकारी भी मिलती है | इस मौके पर विधायक किशोरी लाल ने बेहतरीन कार्य करने वाले एसएमसी सदस्यों तथा प्राथमिक पाठशाला चिल्लाआगे ,राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठारला, उच्च स्तर लारन व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समेज को बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा नई शिक्षा नीति पर अपने विचार भी प्रकट किए गए| इस मौके पर विधायक किशोरी लाल सागर,अभियान के आयोजक एवं खंड परियोजना अधिकारी योगराज ठाकुर , बीआरसी मदन ,दिनेश पूर्व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वीर ठाकुर पूर्व बीआरसी बनर्जी शर्मा ,टीकम राम सहित एसएमसी के सदस्य समग्र शिक्षा अभियान व विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे|
0 Comments