गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो-ब्राै -जग़ातखाना
अखंड भारत दर्पण (राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)
निरमंड विकास खण्ड के अंर्तगत ग्राम पंचायत तूनन के अधीनस्थ राजकीय प्राथमिक पाठशाला गांवबील में प्री प्राइमरी के बच्चे (ऑन लाइन हर घर पाठशाला के तहत)बहुत ही रोचकता से अपना कार्य निभा रहे है।जे बी टी अध्यापक श्री लायक राम ने जानकारी दी गई कि कोविड काल के चलते सरकार व शिक्षा विभाग का एक सराहनीय प्रयास है कि "हर घर पाठशाला के माध्यम से प्रतिदिन लिंक के तहत डेली टास्क भेजा जाता है"जिसके तहत लिंक को "MOTHER GROUP" तथा मैसेज के तहत लिंक अभिभावक को भेजा जाता है।सभी प्री प्राइमरी अभिभावक लिंक को डेली ओपन करके बच्चों को कार्य करवाते है तथा फीडबैक व टास्क भेजते रहते है।यह बच्चों के लिए बहुत लाभप्रद है।प्री प्राइमरी अभिभावक श्रीमती चन्द्रा देवी,निशा देवी,सोनी ठाकुर ,सुनीता ,विनोद शुक्ला,जगदीश,सुभाष ठाकुर आदि अभिभावको ने "हर घर पाठशाला" कार्यक्रम की सरकार व शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया कि कोविड काल के समय बच्चों के समग्र विकास हेतु यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
0 Comments