आनी आसपास 23/04/2021 ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को विकासखंड आनी की ग्राम पंचायत कुंगश को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करेंगे । कुंगश पंचायत का चयन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए हुआ है | पूरे प्रदेश में कुंगश पंचायत ने इस पुरस्कार के लिए पहला स्थान हासिल किया है।इस पुरस्कार के साथ पंचायत को 8 लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा और प्रधानमंत्री की तरफ से यह सम्मान डी सी कुल्लू डॉ ऋचा वर्मा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रदान करेगी |
एसडीएम आनी चेत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बंद रहेगी | उन्होने बताया कि दवा, सब्जी, करियाना, दूध, ब्रेड की दुकानें तथा होटल और ढ़ाबे खुले रहेंगे | इसके अलावा अन्य कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी | उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोविड नियमों का पालन करने की अपील की।
ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है | लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भी काफ़ी गिरावट दर्ज की गई है। क्षेत्र में अप्रैल माह में भी दिसंबर -जनवरी की तरह ठंड का अहसास हो रहा है | अप्रैल माह में बर्फ गिरने से सेब की फ्लावरिंग पर भी विपरीत असर पड़ा है |

3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नगान- शवाड सड़क मार्ग पर आज सुबह करंथल के निकट पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने से एक ट्रक और एचआरटीसी की बस जो करशाला से आनी की तरफ आ रही थी को क्षति पहुंची है और चालक को भी चोटें आई है|



Post a Comment

0 Comments

Close Menu