हिमाचल सरकार ने हिमाचल दिवस से पहले सूबे की जेलों में बंद 33 कैदियों को बड़ी सौगात दे दी है। सरकार ने जेल विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें विभिन्न जेलों मे उम्र कैद की सजा काट रहे कैदियों को सजा पूरी होने से पहले रिहा करने की सिफारिश की गई थी।
फर्जी डिग्री मामले में फंसे मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू) की स्थापना में की विशेष जांचपूरी कर ली है। जांच अधिकारियों ने सरकार से शिक्षा विभाग के कई पूर्व व वर्तमान अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि मामले में शिक्षा विभाग के तत्कालीन अफसरों और विवि के ट्रस्ट की मिलीभगत थी।
हिमाचल प्रदेश में जंगलों की आग अब घातक बनने लगी है।कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां की पंचायत घाड़ जरोट के गांव बलदोआ के जंगल में लगी आग से एक वृद्ध महिला की जलकर मौत हो गई। थाना जवाली के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की पहचान बलदोआ की चिंतो देवी (89) पत्नी स्वर्गीय नानक चंद है।
हिमाचल प्रदेश के प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी) अनिवार्य करने की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान में 3840 सरकारी स्कूलों में नर्सरी और केजी की कक्षाएं चल रही हैं।दस विद्यार्थियों से अधिक संख्या वाले स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने का प्रस्ताव भी बनाया गया है। इन शिक्षकों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तय की गई है।
0 Comments