हिमाचल 24 घंटे बुलेटिन।15/04/2021

 


हिमाचल सरकार ने कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में जारी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है| प्रदेश के शिक्षा सचिव  राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि 17 अप्रैल से शुरू होने वाली स्नातक स्तर की विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी टाल दी गई है |उन्होंने बताया कि 1 मई को प्रदेश सरकार द्वारा स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा |

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से प्रदेश में कालका शिमला फोरलेन में स्थापित पहला टोल प्लाजा 19 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस के शर्मा ने बताया कि टोल प्लाजा  स्थापित करने वाले कोरल कंपनी 1 सप्ताह में टोल लेना शुरू कर देगी और इसके लिए शुल्क वसूलने की दरें भी तय कर दी गई है।

मंडी जिले की सरकाघाट के भांबला पंचायत की प्रधान सुनीता शर्मा ने निर्णय लिया है कि भांबला पंचायत का कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन करते हुए पाया जाता है तो उसका नाम बीपीएल सूची से काट दिया जाएगा। पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने भी उनके इस फैसले का स्वागत किया है । पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति रोज ₹300 शराब की बोतल पर खर्चा कर सकता है वह गरीब कैसे हो सकता है।

नाबार्ड ने स्वयं सहायता समूह के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी, सिरमौर,सोलन, कांगड़ा,चंबा और बिलासपुर में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की कार्य प्रणाली पर ई- शक्ति पोर्टल निगरानी रखेगा। इस पोर्टल द्वारा समूह की बैठकों और वित्तीय लेन देन का ब्यौरा रखा जाएगा।

 भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए गुरुवार से 6 गेहूं खरीद केंद्र खोलेगा। पिछले वर्ष एफसीआई ने 32 मेट्रिक टन गेहूं  खरीदा त था इस वर्ष लगभग 7000 मैट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। एफसीआई द्वारा गेहूं खरीद केंद्र बिलासपुर के घुमारवीं, सिरमौर के पांवटा साहिब और कालाअंब,ऊना के हरोली और कंगर तथा कांगड़ा के फतेहपुर में खोला जाएगा।

 राज्य दवा केंद्र नियंत्रक प्राधिकरण ने बद्दी की एक दवा कंपनी डॉ रेड्डी लैबोरेट्री को रेमेडिसीवर के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है। डॉ रेड्डी लैब इसी सप्ताह इस इंजेक्शन का उत्पादन शुरू कर देगी इस लैब की मासिक क्षमता 40 से 70 लाख इंजेक्शन उत्पादन की है। कोरोना वायरस के कारण देश में रेमेडिसीवर दवा के स्टॉक में कमी आ गई है इसी कारण केंद्र सरकार ने रेमेडिसीवर  इंजेक्शन के निर्यात पर रोक लगा दी है।

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला मंडी के पधर में हिमाचल दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15 अप्रैल का दिन हिमाचल वासियों के लिए बहुत ही खास दिन है ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना काल में सेवाएं देने वाले तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 2 माह तक पं ₹1500 का मानदेय दिया जाएगा।  होटल इंडस्ट्री को राहत देते हुए सीएम ने डिमांड चार्ज दो माह तक स्थगित करने की घोषणा की तथा पैसेंजर टैक्स में 3 माह तक 50 फ़ीसदी छूट देने की घोषणा की।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu