भारत 24 घंटे बुलेटिन.17/04/2021




 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीबीआई कोर्ट ने एजेएल प्लांट आवंटन मामले में आईपीसी की धारा 420, 120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय कर दिए हैं | सीबीआई कोर्ट ने एजेएल प्लांट आवंटन मामले में बचाव पक्ष की डिस्चार्ज याचिका को खारिज कर दिया|

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक के बाद  फैसला लिया है कि प्रदेश भर में हर रविवार को पूर्ण प्रतिबंध रहेगा | केवल आपातकालीन सेवाएं तथा स्वच्छता और जागरूकता अभियान को ही अनुमति दी जाएगी |


 राजधानी दिल्ली के बिंदापुर इलाके में पुलिस ने चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। शुरूआती जांच में पता चला है कि कॉल सेंटर से कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था।कॉल सेंटर चलाने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है, और बतौर टेली कॉलर वहाँ काम करने वाली आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर दिया गया है। 

कोरोना के बढ़ते मामलों से देश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो रही है। इसी बीच इस इंजेक्शन की काला बाजारी का एक बड़ा मामला सामने आया है।इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे डाॅक्टर को गिरफ्तार किया है जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की अपनी कंपनी में बिना लाइसेंस के रेमडेसिविर इंजेक्शन बना रहा था।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu