हिमाचल 24 घंटे बुलेटिन।19/04/2021

 

 कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सनवारा में आज से टोल टैक्स वैरियर पर टोल टैक्स वसूलना शुरू हो जाएगा |अगर किसी वाहन चालक ने अपनी गाड़ी में फास्टैग तक नहीं लगाया है तो वह अवश्य लगा ले| ऐसा न होने पर वाहन चालकों को दोगुना टैक्स देना पड़ेगा |पहले हिमाचली वाहनों को प्रदेश में आने और प्रदेश से बाहर जाने के लिए टैक्स नहीं देना पड़ता था | लेकिन टोल वैरियर शुरू होने से हिमाचली वाहनों को यहाँ से गुजरते समय टैक्स देना होगा |


 हिमाचल में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी के कारण स्वास्थ्य विभाग के 60% स्टॉफ को फील्ड पर तैनात करने के निर्देश जारी हो गए हैं | सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह डॉक्टर,पैरा मेडिकल स्टाफ का रोस्टर तैयार कर सरकार को भेजें | इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष परिस्थितियों में ही छुट्टी मिलेगी |

बिलासपुर के प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना काल में एकत्रित आर्थिक सहायता राशि के 81 करोड का हिसाब प्रदेश की जनता को दें | जैसा कि पंजाब सरकार ने जनता को दिया है | लेकिन प्रदेश सरकार हिसाब प्रस्तुत करने में  आनाकानी कर रही है | उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार सरेआम कोविड -19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है| इन नेताओं पर नियमों का उल्लंघन पर जुर्माना नहीं किया जाता जबकि आम जनता को परेशान किया जाता है |

[5:41 PM, 4/19/2021] Spouse airtel: मंडी जिले में रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी से औट कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर एक  विशालकाय पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई |पेड़ गिरने से बिजली की तारों के टूटने के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित  रही |

 कुल्लू में पर्यटन के लिए मशहूर कसोल में एक ढाबे की मालकिन से मणिकरण पुलिस ने  1 किलो 312 ग्राम चरस बरामद की है।  नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकॉट्रॉपिक एक्ट के अनुसार महिला को हिरासत में लिया गया और आगे की कार्यवाही जारी है।

 हिमाचल में अब सभी पत्रकार बंधुओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कोरोना काल में पत्रकारों द्वारा दिए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। ताकि वे सभी कोरोना संक्रमण से बच सके और अपना कार्य पूरी निष्ठा व स्वस्थ रहकर कर सके।

सोलन में नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूनम ग्रोवर ने कहा कि अब सोलन में कूड़ा निपटान व पेयजल की समस्या का समाधान किया जाएगा।  अब लोगों के घरों के सामने से निशुल्क ही कचरा साफ किया जाएगा और पानी का बिल केवल ₹100 लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu