कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्य ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए है।दिल्ली में 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके साथ ही सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेगी ।
पानी को ड्रग्स के काले धंधे का साधन बनाया गया। भारतीय नौसेना ने अरब सागर में मछली पकड़ने वाले एक जहाज से करीब 3000 करोड रुपए का ड्रग्स प्राप्त किया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसेस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते यूपी के 5 राज्य में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।लखनऊ,कानपुर, वाराणसी,गोरखपुर व प्रयागराज में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है।परंतु इस आदेश के पश्चात योगी सरकार ने कहा कि वह लॉकडाउन नहीं लगाएगी।
नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एसोसिएशन को बहुत बड़ी कामयाबी की प्राप्ति हुई है । अमेरिकन नासा एजेंसी द्वारा अंतरिक्ष में इंजीनिटी ड्रोन उतारने का यह प्रयास उनकी एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। यह एयरक्राफ्ट द्वारा संचालित व नियंत्रित होने वाला पहला उपकरण है जिसकी पुष्टि अंतरिक्ष में लगे एक उपग्रह द्वारा की गई है।
कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बावजूद भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं |उनको ईलाज के लिए दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है | फिलहाल वे अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है |
0 Comments