हिमाचल 24 घंटे बुलेटिन 20/04/2021

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डीसी ऊना  राघव शर्मा ने आदेश जारी किए है कि रविवार को जिला ऊना के ग्रामीण व शहरी बाजार बिल्कुल बंद रहेंगे। लेकिन दवा दुकानों,होटल,ढाबों के लिए यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके अलावा दूध,डेयरी, मीट,सब्जी, फल की दुकानें सुबह 7 से शाम 8 बजे तक तथा सैलून व बार्बर शॉप सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

हिमाचल में कोरोना विकराल रूप धारण करता जा रहा है । प्रदेश में कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। पिछली बार के मुकाबले इस बार कोरोना संक्रमण ने हर आंकड़ा पार कर लिया है।

हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कई नई बंदिशे लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अब शादी समारोह में केवल 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे। चाहे शादी समारोह इंडोर हो या आउटडोर दोनों परिस्थितियों में 50 ही लोग शामिल हो सकेंगे। सामाजिक सांस्कृतिक व अन्य समारोह पर भी यह शर्त लागू रहेगी। सभी सरकारी कार्यालयों में फाइव डे वीक होगा और सभी सरकारी कार्यालय में 50% स्टाफ आएगा।बसों को भी 50% क्षमता के साथ चलाने के निर्देश जारी हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 23 अप्रैल के बाद मंदिरों में सिर्फ पूजा-अर्चना होगी।

126 मेगावाट की लारजी जल विद्युत परियोजना के रेजरवायर में साहसिक गतिविधियों को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार ने कार्य शुरू कर दिया है। लगभग 7 करोड की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में विभिन्न तरह की जल क्रीड़ाए की जा सकेंगी। इस तरह की  गतिविधियों के शुरू होने से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

आईआईटी मंडी के वैज्ञानिकों ने ऐसी फैब्रिक से पीपीई किट और मास्क तैयार किया है जो कोरोना वायरस को नष्ट करने में सक्षम है। फैब्रिक से बनी किट का इस्तेमाल साधारण कपड़ों की तरह ही किया जा सकता है। शोध में पाया गया है कि इस फैब्रिक से बने मास्क और पीपीआई किट को 60 बार धोने के बाद भी उपयोग किया जा सकेगा।

मंडी जिले के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हाईटेक वायरस रिसर्च एंड डायग्रोस्टिक लैब जल्द ही शुरू होने वाली है।इस लैब के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1. 82 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं। जिससे लैब और मशीनरी को तैयार किया जाएगा। इस लैब में उपयोग होने वाली 80% मशीनरी आ चुकी है और लैब निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu