भारत 24 घंटे बुलेटिन 20/04/21

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण मेडिकल ऑक्सीजन की मांग भी काफी बढ़ गई है।  सरकार ने ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए ऑक्सीजन की आपूर्ति लगभग 4 गुना कर दी है। रिपोर्ट में कहा गया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की दैनिक उत्पादन क्षमता फरवरी के अंतिम सप्ताह में 273 मीट्रिक टन थी जो अब बढ़कर 4739 मीट्रिक टन हो गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के दौरान पंचायत चुनाव कराने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार को कोरोना  की दूसरी लहर के भयंकर  परिणाम का अंदाजा था लेकिन इसके बावजूद भी पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं और अध्यापकों तथा कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।यह उचित नहीं है।चुनाव अधिकारियों को भी भली-भांति ज्ञात है कि लोगों को एक दूसरे से दूर रखने का कोई तरीका नहीं है। ऐसे आयोजकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाए।

महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सिफारिश की है कि महाराष्ट्र में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए | महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि कल रात 8 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इसका ऐलान करेंगे |वही मंत्री असलम शेख ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के कारण यह फैसला लिया गया है|

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है | कोरोना वायरस के हल्के लक्षण पाए जाने के बाद जब उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है | उन्होंने खुद ट्वीट करके यह जानकारी सांझा की है | उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें |

लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले और लोगों को गुमराह कर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वालों के खिलाफ आयुष मंत्रालय ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | इस मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ड्रग पॉलिसी विभाग गुजरात ने आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग अथॉरिटी को निर्देश दिए हैं कि इस तरह के उत्पाद बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए|


Post a Comment

0 Comments

Close Menu