शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक ने शिक्षा सचिव के माध्यम से सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि स्कूल प्रिंसिपल चाहते हैं कि स्कूलों में शिक्षकों की भी डयूटियां लगाई जाए क्योंकि कई शिक्षकों के पास मिड डे मील का चार्ज है तो कई शिक्षकों के पास प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी है। ऐसे में अगर उन शिक्षकों को ड्यूटी नहीं लगाई जाती है तो प्रशासनिक कार्य व हिसाब- किताब के कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है|
प्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है | लगातार हो रही बारिश के कारण आज सुबह लगभग 6:30 बजे शिमला के संजौली में एक निजी स्कूल का 5 मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया है |इसमें जान-माल को कोई हानि नहीं पहुंची है | इस भवन के नीचे खुदाई का कार्य चल रहा था जिसके कारण इस भवन पर गिरने का खतरा मंडरा रहा था | प्रशासन द्वारा घटना से पहले ही इस भवन को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया था। इस भवन के गिरने से एक अन्य मकान तथा साथ रखते एक वर्कशॉप को नुकसान पहुंचा है |
हिमाचल मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के बाली चौकी में राज्य सेरी उद्ययमिता विकास नवाचार केंद्र में तकनीकी और मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के 19 पद भरने का निर्णय लिया है। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से खंड विकास अधिकारी के दो पदों को भरने की भी मंजूरी प्रदान की है। मंत्रिमंडल ने मंडी के धर्मपुर तहसील के बरोटी में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने को संस्तुति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने कोरोना की इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री कोविड फंड के लिए अंशदान किया है | मुख्यमंत्री तथा मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्यों ने ये चैक मुख्य सचिव अनिल खाची को भेंट किए |
मंत्रिमंडल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्फ्यू या धारा 144 लागू करने का फैसला संबंधित डीसी पर छोड़ दिया है | जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने जिलों में कोविड मामलों की स्थिति को देखते हुए इसका निर्णय ले सकते हैं | लेकिन इसके लिए उन्हें पहले प्रदेश सरकार की अनुमति लेनी होगी |
नालागढ़ के निजी अस्पताल द्वारा कोरोना मरीजों के नि:शुल्क उपचार के लिए की गई पहल काबिले तारीफ है। नालागढ़ के भाजपा नेता व समाज सेवी चंद्र शेखर अवस्थी ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अपना नवनिर्मित 60 विस्तरों का आयुर्वेंदिक अस्पताल उपमंडल प्रशासन को सौंप दिया। अत्याधुनिक सुविधाओं और मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ से परिपूर्ण अवस्थी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाएगा।
0 Comments