प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक का आयोजन किया| इस बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा अपने भाषण का लाइव टेलीकास्ट करने पर प्रधानमंत्री ने आपत्ति जताई और कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री इस तरह इन हाउस मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट करें यह उचित नहीं है |
सयुंक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाले सभी राष्ट्रीय और विदेशी एयरलाइन की उड़ानों को रद्द कर दिया है | भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण यह फैसला लिया गया है|
भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने इस संकट की घड़ी में भारत की हर संभव सहायता करने का वादा किया है। यह जानकारी भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लीनेन के शुक्रवार को ट्वीट करके दी हैं। शुक्रवार को भारत में बीते 24 घंटों में 332730 नए मामले सामने आए और 2263 संक्रमित मरीजों ने अपनी जान गवाई है |
पश्चिमी बंगाल में विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया | निर्वाचन आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड नियमों का पालन न करने के बीच किसी भी प्रकार की चुनावी रैली पर रोक लगा दी है| वही पश्चिमी बंगाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने भी बड़ी रैलियां और जनसभाएं न करने का फैसला लिया है |
कोरोना की इस संकट की घड़ी में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को मई तथा जून 2021 में मुफ्त राशन मुहैया कराएगी | इस योजना के तहत मई तथा जून में प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन दिया जाएगा | इस योजना से लगभग 80 करोड लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार ने पिछले साल भी इसी तरह मुक्त में राशन उपलब्ध कराया था |
0 Comments