भारत 24 घंटे बुलेटिन। 24-04-2021

 शनिवार को न्यायमूर्ति एन वी रमन ने भारत के 48 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  ने न्यायमूर्ति रमन को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई | राष्ट्रपति कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध-2 में प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नए मुख्य न्यायाधीश के रूप मे चुना है |

 उत्तराखंड के चमोली जिले के साथ लगते भारत चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र पर नीती घाटी स्थित सुमना में शुक्रवार  को सीमा सड़क संगठन के कैंप के समीप ग्लेशियर  टूटकर गिर गया है। जिसमे 8 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 384 लोगों को भारतीय सेना द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है | मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हेलीकॉप्टर से घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया | सेना द्वारा बचाव कार्य जारी है|

 भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 8 मई को आयोजित की जाने वाली आई एन आई सीईटी पीजी- 2021 की प्रवेश परीक्षा जुलाई तक स्थगित कर दी है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 से बिगड़ते हालात को देखते हुए एम्स ने ये फैसला लिया है।सरकारी आदेश के अनुसार परीक्षा के लिए फिर से नई तिथि घोषित की जाएगी |

 उतर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने राज्य निर्वाचन आयुक्त और मुख्य चुनाव आयुक्त से 26 अप्रैल को होने वाले पंचायती चुनाव के तीसरे चरण को स्थगित करने की मांग की है |  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने यह मांग की है | कर्मचारियों ने चुनावी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित होने वाले चुनाव कर्मियों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा तथा जिनकी कोरोना से मौत हुई है उनके परिवारों को कोरोना   वॉरियर्स की तरह 50 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की मांग की है.

 दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को ऑक्सीजन की कमी के कारण 1 घंटे के लिए नए कोरोना मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी | एम्स अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के कारण ऑक्सीजन पाइप लाइनों को ठीक किया जा रहा  था।
 राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर शनिवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस संकट की घड़ी में लोगों की सेवा मे कोरोना योद्धाओं द्वारा दिए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की | उन्होंने कहा कि इस विपत्ति की घड़ी में देश की पंचायती राज संस्थाएं गरीबों और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu