शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।स्कूल, कॉलेज विश्वविद्यालय,कोचिंग तथा अन्य शिक्षण संस्थान शर्तों के साथ खुलेंगे।विभाग ने जारी एसओपी में कहा है कि शिक्षण संस्थानों के मुखिया कम से कम स्टाफ को स्कूल बुलाए।सिर्फ ऐसे शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाए जिनकी ड्यूटी दाखिला, किताब, राशन आवंटन या अन्य प्रशासनिक कार्य में लगी हो।बाकी के शिक्षक घरों से ही बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवाएं| अब बच्चे 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के दाखिला ले सकते हैं।यह आदेश 1 मई तक लागू रहेंगे|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली। उन्होंने 4 मार्च 2021 को वैक्सीन की पहली खुराक ली थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि प्रदेश में टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक लोगो को लगभग 13.89 खुराके दी जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि 1 मई के बाद 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लगभग 13 लाख लोगों को यह खुराक निशुल्क प्रदान की जाएगी|
कुल्लू जिले की खराहल घाटी के चतानी पंचायत के शीला गांव में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से 12 कमरों के अढ़ाई मंजिला मकान में आग लग गई | मकान हेमराज व धनीराम दो भाइयों का था। मकान को जलता हुआ देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की और दमकल विभाग को भी सूचित किया|आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी से पीड़ित परिवार की लगभग 10 लाख का नुकसान पहुंचा है | एसडीएम कुल्लू ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश जारी किए हैं|
सोमवार से हिमाचल प्रदेश के बैंक शाम 4 बजे बंद होंगे।शुक्रवार को प्रदेश की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मुख्य बैंकों के अधिकारियों के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया है। प्रदेश के वित्त महकमे ने भी समिति के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है | बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 1 मई तक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे और 50% स्टाफ के साथ बैंक का कार्य पूरा किया जाएगा| यह व्यवस्था 26 अप्रैल से 1 मई तक लागू रहेगी|
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विभिन्न टेलीमेडिसिन केंद्रों का उद्घाटन किया तथा उसके पश्चात पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों को संबोधित किया| उन्होंने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ पंचायती राज व्यवस्था के द्वारा ही गांवों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है | प्रदेश सरकार इस दिशा में मजबूत कदम उठा रही है|
शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोविड-19 की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के तीन प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय आईजीएमसी शिमला, डॉक्टर आरपीएमसी टांडा और चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में तरल ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र कार्यशील बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कोविड-19 मरीजों के लिए अतिरिक्त 1500 बिस्तरों की व्यवस्था भी प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी |
जनजातीय जिला किन्नौर में बीते 4 दिनों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। बर्फबारी और बारिश के कारण सेब तथा अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंची है और कई सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं | किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जिले में हुए नुकसान का जायजा लेकर उसकी भरपाई के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किया जाए |
0 Comments