भारत 24 घंटे बुलेटिन 26/04/2021



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाने की घोषणा की है | पीएम केयर्स फंड से 551 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे| इन ऑक्सीजन प्लांटो को लगाने से सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहेगी |
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। किसान अब किसी भी सरकारी क्रय केंद्र पर अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य में बेच सकते हैं।सरकार के निर्देश पर गेहूं क्रय के 72 घंटे में भुगतान सीधे किसानों के खाते में जमा किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण से  बिगड़ते हालात को देखते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर  के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है।उन्होंने आयोग को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आयोग मतगणना वाले दिन कोविड नियमों का उल्लंघन करेगा तो हम मतगणना रोकने पर मजबूर हो जाएंगे।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत भरी खबर दी है | स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में 82 फ़ीसदी कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं सिर्फ 16.25 फ़ीसदी मामले सक्रिय है|
कोरोना वायरस के कारण देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसी परिस्थिति में भी अपने फायदे की सोच रहे हैं | कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज में प्रयोग होने वाले रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की काला बाजारी का मामला सामने आया है | मध्यप्रदेश के रतलाम में ड्यूटी पर तैनात दो डॉक्टरों को पुलिस ने रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने पर हिरासत में ले लिया है |
पश्चिमी बंगाल में 26 अप्रैल को 5 जिलों में 34 विधानसभा सीटों के लिए सातवें चरण का मतदान हुआ | जिसके लिए 12068 मतदान केंद्र बनाए गए थे | इन 34 विधानसभा सीटों के लिए 284 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है |  सातवें चरण के मतदान मे शाम 5 बजे तक 75.06% मतदान हुआ |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu