हिमाचल 24 घंटे बुलेटिन। 27/04/2021

 


 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संकट के कारण आ रही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार दिल्ली को ऑक्सीजन की आपातकालीन आपूर्ति करेगी |दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आग्रह पर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है| दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिमाचल सरकार के इस सहयोग के लिए आभार व्यक़्त किया है।

 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को वर्चुअली माध्यम से एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की |  उन्होंने प्रदेश में चल रहे शादी समारोह में शिफ्टो मे 50 लोगों को बुलाने वाले फार्मूले को अनुचित ठहराते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | शादी समारोह में केवल 50 ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी गई है |

 कुल्लू के बजौरा में लगभग 14 करोड़ की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस भवन का निर्माण 10 बीघा भूमि पर किया जाएगा | कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2016 में बजौरा में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्पताल बनाने की घोषणा की थी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2018 मे इस अस्पताल का शिलान्यास किया था| इस अस्पताल में आयुर्वेद में पुरानी पद्धति से रोगों का उपचार किया जाएगा | स्थानीय लोगों ने इस कार्य के शुरू होने पर खुशी जाहिर की है |

 जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत बकाणी के भुजलुई गांव में आज सुबह आग लगने से तीन मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। जब आग लगी तो परिवार मकान के अंदर ही था।मकान मे आग लगता देख परिवार वालों ने भागकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। मकान से धुआँ निकलते देख ग्रामीण सहायता के लिए आगे आए। ग्रामीणों की बड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया |गाँव मे सडक सुविधा न होने के कारण दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई।इस आगजनी से लगभग आठ लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है।

 सोलन के बद्दी के बल्द नदी में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ एसडीएम नालागढ़ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | रविवार को एसडीएम नालागढ़ ने अवैध खनन करते हुए जेसीबी,  ट्रैक्टर और एक टिप्पर को पकड़ा है| बरोटीवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों वाहनों को थाने में ले जाकर आरोपियों के खिलाफ मामला कर दिया है |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu