भारत 24 घंटे बुलेटिन 27/04/2021

ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने सोमवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया कोरोना संकट काल में भारत की हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है | ऑस्ट्रेलिया की सरकार सहायता के रूप मे ऑक्सीजन,वेंटिलेटर और पीपीई भारत भेजेगी |
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को कोलकाता उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है | ये 29 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने वाले वर्तमान मुख्य न्यायाधीश तोट्टातिल भास्करण राधाकृष्णन का पदभार संभालेंगे |
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सकों को संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा निर्देश संक्रमण को रोकने के साथ-साथ घरों में ही पृथकवास में रह रहे रोगियों के इलाज के लिए है |
उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि राज्य में कोरोना मरीजों के उपचार में उपयोग होने वाले जीवन रक्षक इंजेक्शन का राज्य में कोई अभाव नहीं है | इसकी आपूर्ति हर दिन बढ़ाई जा रही है | उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।अगर जरूरत पड़ी तो निजी अस्पतालों में भी यह इंजेक्शन निशुल्क मुहैया कराया जाएगा|
मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। कोर्ट ने कहा है कि चुनाव में राजनीतिक दलों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया है और चुनाव आयोग  राजनीतिक दलों पर नकेल कसने में नाकामयाब रहा है | अदालत की ओर से आदेश मिलने के बावजूद भी चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu