लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमण्ड,14 अप्रैल
सरकार ने 3 वर्ष तो पूरे कर लिए, परन्तु चुनाव घोषणा पत्र के मुताबिक अनुबंध समय को तीन से दो वर्ष करने का वादा अभी तक पूरा नहीं किया। इसी तरह सूबे के अनुबंध कर्मचारी समय के साथ साथ तीन वर्ष पूरे भी कर रहे है।परंतु एक आखिरी उम्मीद 15 अप्रैल 2021 हिमाचल दिवस के मौके पर सभी अनुबंध कर्मचारियों को है। सरकार के तीन साल बीत जाने के तक न जाने कितनी बार सर्व अनुबंध कर्मचारियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी ,व अन्य मंत्रयो, विधायकों के समक्ष अपनी एक सूत्रीय मांग रखी परन्तु आश्वासन के अलावा कुछ हाथ नहीं लगा।सरकार अगर कोई बड़ा मौका इस घोषणा का कर रही है तो "हिमाचल दिवस"से बड़ा मौका शायद ही कोई और होगा। हिमाचल के हजारों अनुबन्ध कर्मचारी इसी उम्मीद के साथ न्यूनतम वेतन के साथ अपने अनुबंध समय को काट रहे है।हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सह सचिव नील राठौर ने यह बात प्रेस वार्ता में कही। उन्हें हिमाचल दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी से पूर्ण आशा है कि अनुबंध समय को तीन से दो वर्ष की करने की घोषणा इस बड़े मौके पर जरूर करेंगे। जिससे हिमाचल के हजारों अनुबन्ध कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
0 Comments