हिमाचल किसान सभा की निरमण्ड इकाई ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।

 



लीला चन्द जोशी।

ब्यूरो निरमण्ड ।

26अप्रैल।

आज हिमाचल किसान सभा निरमंड इकाई ने प्रदेश की सरकार को तहसीलदार निरमंड के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा । जिसमें किसान सभा निरमंड ने सरकार को छः सूत्रीय माँग  पत्र भेजा । ( 1) हाल में हुई ओलावृष्टि व बैमौसम बर्फ़बारी से सेब एवम गुठलीदार फलों को हुए नुकसान  का मुआवजा बागवानों को देने की मांग की है। (2)बैंक से कृषि ऋण पर कर्ज माफी /ब्याज माफी की जाए। (3) ओला अबरुद जाली(Anti hail net) के नुकसान की भी भरपाई करे सरकार।(4) एन्टी हैल नेट पर मिलने मिलने वाले उपदान को हर पाँच वर्ष बाद बागवानों को दिया जाये। जो वर्तमान में पूरी जिंदगी बागवानों को एक बार मिलती है।)(5) इस संकट की घड़ी में खाद और दवाइयाँ किसानों को मुफ्त दी जाये।(6) पॉवर पंप/एन्टी हैल नेट/पावर टीलर/अन्य अनुदान जो 2016 से नहीं मिला है उसको तुरंत दिया जाये। किसान सभा अध्यक्ष निरमंड एवम जिलापरिषद सदस्य चायल वार्ड ने सरकार को चेतावनी दी यदि इन मांगों को जल्द पूरा नहीं किया तो किसान और बागवानों के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जायेगा ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत घाटू के प्रधान भोगा राम ,गोविंद राम ,प्यारे लाल, सजंय कुमार,भाग चंद आधी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu