जूली।
ब्यूरो आनी।
28 अप्रैल।
आनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाली लगभग सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है ! लोगों से आग्रह है कि जरूरत पड़ने पर नजदीकी आयुर्वेदिक स्वाथस्य केंद्र जाकर निशुल्क दवाइयां लें!पिछले कुछ दिनों में दवाइयों की कमी चल रही थी ! जिस कारण लोगों असुविधा का सामना करना पड़ा परतु अब ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी ! आनी के उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी ! साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बिना मास्क व सोशल दूरी का खास ध्यान रखें ! बिना किसी बीमारी में दवाइयां स्टोर करने की जरूरत नहीं है ! केवल जरूरत पड़ने पर ही दवाइयां लें ! डॉ राजेन्द्र कुमार ने कहा कि आयुष विभाग इस कोरोना काल में शुरू से फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप अपनी सेवाएं देता आ रहा है और आगे भी सेवाएं देने को तैयार है ! हाल ही आयुष विभाग आनी ने कोरोना काल में कोरोना पॉजिटिव व होम आइसोलेट मरीजों को आयुष काढ़ा उपलब्ध कराने की मुहीम चलाई है! अभी तक भी आनी उपमंडल में आने वाले कोरोना पॉजिटिव व होम आइसोलेट मरीजों को अश्वगंधा चूर्ण /अरिष्ट व आयुष काढ़ा उपलब्ध करवा चुके है!
उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने, साबुन से बार बार हाथ धोएं, सामाजिक दूरी का ध्यान रखें , फालतू घर से बाहर निकलने से परहेज करें , अपनी बारी पर कोरोना वेक्सीन जरूर लगाएं !
0 Comments