लोकेंद्र सिंह वैदिक।
ब्यूरो, ब्रो।
29अप्रैल।
ब्रौ में कर्फ्यू के चलते लोगों को बहुत सारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा हैं।गौरतलब है कि ब्रो कैंटेनमैंट जोन से बाहर रहने वाले ज़्यादातर लोग रामपुर बाजार में कार्य करते हैं और उक्त बाजार के लिए आने जाने का सबसे नजदीक रास्ता कैंटेनमेंट जोन ब्रो पुल से होते हुए है।
कैंटेनमेंट जोन ब्रो से बाहर के लोगों को आर पार जाने में काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं। ब्रौ में हमेशा ट्रैफिक कि भी बड़ी समस्या रहती हैं। अगर किसी को खनेरी हॉस्पिटल भी जाना हो, तो उन्हें वज़ीर बावड़ी होकर कई किलोमीटर लम्बा सफर तय करना पड़ता हैं। इसके लिए यहाँ कि जनता ने सरकार से रामपुर सर्किट हाउस से ब्रौ पुल तक बाईपास कि मांग कि थी कि ब्रौ से रामपुर बाजार हनुमान घाट तक पुल कि मांग भी कि थी और स्थानीय विधायक ने इसकी घोषणा भी कि थी स्थानीय जनता ने ये मांगे पुरानी पंचायत के कार्यकाल में भी कि थी और वर्तमान पंचायत कि प्रथम ग्राम सभा से भी ये मांगे रखी हैं किन्तु सरकार अभी तक इसकी कोई सुध नहीं ले रही।
इन दोनों कार्यों से ग्राम पंचायत ब्रौ, पोशना तथा साथ लगती बाड़ी पंचायत के कुछ क्षेत्र के बहुत सारे लोगों को लाभ पहुंचेगा।
अगर ये कार्य समय रहते हो चुके होते तो आज
0 Comments