एस्ट्रोजैनका और फाइजर वैक्सीन, भारत में सर्वप्रथम पाए गए नए कोरोना वेरिएंट पर असरदार है। इस बात की पुष्टि ब्रिटेन में हुए अध्ययन में हुई।
नरिंदर बत्रा का पुन अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ/फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी (FIH) के अध्यक्ष पद पर चयन। इसके अतिरिक्त वे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति/ international Olympic committee (IOC) और भारतीय ओलंपिक संघ/ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के सदस्य भी हैं। वे 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।
बेंगलुरु स्थित स्टार्ट अप पैथ शोध हेल्थ केयर ने एक ऐसी जांच तकनीक विकसित की है,जो कोरोना जांच के लिए एकत्र नमूनों में एंटी बॉडी का सटीक पता लगाने में कारगर है।
0 Comments