हिमाचल दर्पण समाचार बुलेटिन 23/05/2021

प्रदेश सरकार ने घर पर आइसोलेट हुए कोरोना रोगियों के लिए होम आइसोलेशन किट जारी की है । बिलासपुर स्थित ऐम्स/ ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अंतर्गत ई.संजीवनी ओपीडी ने हिमाचल कोविड केयर ऐप और ऑनलाइन कंसल्टेशन एंड डायग्नोसिस की शुरुआत की है।
संत निरंकारी मंडल के सीपीईबी अध्यक्ष सरदार सुखदेव सिंह ने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेंट किए हैं।
सोलन में राधा स्वामी सत्संग भवन में 200 बिस्तर वाले मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य तीव्र गति से हो रहा है। इसमें 180 बिस्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर और 20 बिस्तर पर आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी।

दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित गांव कॉमिक काजा उपमंडल जिला लाहौल स्पीति में 60 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोरोना टीका लगा दिया गया है । इस प्रकार जनजातीय जिले का यह गांव वरिष्ठ नागरिकों का 100 फ़ीसदी टीकाकरण करने वाला पहला गांव बन गया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu