1. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने नालागढ़ में संत निरंकारी मिशन द्वारा स्थापित कोरोना अस्पताल का शुभारंभ किया।इस अस्पताल में ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेर सहित 25 बिस्तर की सुविधा रहेगी।
2.प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता तथा विपक्षी दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोरोना से निपटने के मामले में पूरी तरह से नाकामयाब रहने का आरोप लगाया।
3.पिछ्ले 24 घंटे में 25 मई को प्रदेश में 999 कोरोना के नए मामले आने की पुष्टि हुई है।प्रदेश में 60 लोगों ने इस अवधि के दौरान दम तोड़ा है। जबकि 3067 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
3.सेवा भारती संस्था टांडा अस्पताल में कोरोना रोगियों व उनके तामीरदारों को भोजन उपलब्ध करवाने के साथ-साथ अस्पताल में एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध करवा रही है|
4.वीर चक्र विजेता कर्नल पंजाब सिंह (ऊना जिले से संबंधित थे )का चंडीगढ़ में कोरोना के कारण निधन हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
0 Comments