लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू
31 मई
भाजपा महिला मोर्चा आई टी विभाग एवम सोशल मीडिया हिमाचल प्रदेश की प्रदेश संयोजिका अर्चना ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषदों और पंचायत समितियों को ग्रामीण विकास कार्य कराने से पहले ई-टेंडर आमंत्रित कराने में परेशानी हो रही थी। जिस कारण 15 वें वित्तायोग से मिली 409 करोड़ में से तीस फीसदी राशि जिला परिषदों और पंचायत समिति के माध्यम से खर्च नहीं हो पाई थी। इन संस्थाओं को अभी तक दो किश्तों में यह धन राशि जारी हो चुकी है।इसलिए सरकार ने जिला परिषद और पंचायत समितियों के लिए 72 पद तकनीकी सहायकों भरने का फैसला लिया गया है। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जिला परिषदों और पंचायत समितियों को ग्रामीण विकास करवाने में परेशानियां न झेलनी पड़े । इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने 72 तकनीकी सहायकों की तैनाती करने का फैसला लिया हैं।
0 Comments