पंचायती राज संस्था के जन प्रतिनिधियों को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया सम्बोधित।



लोकेंद्र सिंह वैदिक।
जिला ब्यूरो कुल्लू।
21 मई
शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज जिला के विकास खण्ड नग्गर से मनाली विधानसभा क्षेत्र के पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की । उन्होंने प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब ग्रामीण स्तर पर लोगों को महामारी के बारे में जागरूक कराने तथा कोरोना प्रोटोकोल की जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना अब गांव में दस्तक दे चुका है। ऐसे में सभी  प्रतिनिधियों को एक जुट कोरोना महामारी की जंग लड़नी होगी । उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में कोरोना मरीजों की देखभाल का बड़ा जिम्मा स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा जन प्रतिनिधियों पर भी है।  आपको होम आइसोलेशन रह रहे लोगों को हर संभव सहायता करनी हैं। इसके अलावा क्वारंटीन में कोई व्यक्ति घर से बाहर ने घूमे, इस बात का खास ध्यान रखना होगा ।  विवाह-शादी में कोरोना प्रोटोकोल के पालन और लोगों की संख्या को सुनिश्चित बनाना है। 
उन्होंने कहा कि आइसोलेशन में कोविड मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए लगातार उनसे सम्पर्क बनाने की कोशिश की जाए । समाज में कोरोना के प्रति लोगों में भय का माहौल है। अगर व्यक्ति कोरोना से डर जाएगा तो मानसिक रूप से कमजोर हो जाएगा और मरीज स्वस्थ नहीं अपितु और बीमार हो जाएगा ।खण्ड विकास अधिकारी कुल्लू जयवंती ठाकुर, खण्ड विकास अधिकारी नग्गर मुकेश व अन्य अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu