रामपुर में समाजसेवी सस्थाओं ने उपमंडल अधिकारी(नागरिक) के सहयोग से जरूरतमंदो को बांटा राशन।

गब्बर सिंह वैदिक।
ब्यूरो जगातखाना।
22मई।
निरमंड खंड के अंतर्गत ब्रो पंचायत के साथ लगते खोपड़ी पुल के पास लगभग 11 परिवार के 50 सदस्य झुगी-झोंपड़ी में रहते हैं।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना जोशी व यशोदा जोशी शुक्रवार को उनका हाल चाल पूछने गए। वहां जाकर उन्हें पता चला कि इन परिवारों के पास खाना बनाने के लिए राशन खत्म हो गया हैं और इनके पास राशन खरीदने तक के पैसे नहीं बचे हैं। सपना जोशी ने तुरंत यह बात हिमाचल जनसंघर्ष मंच जिला कुल्लू अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह वैदिक के ध्यान में लाई । उन्होंने आर्यवर्त एजुकेशन वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसायटी रामपुर व रक्तदान सेवा परिवार रामपुर बुशैहर से इस बारे में संपर्क किया। दोनों सोसायटी ने उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशैहर के ध्यानार्थ में यह मामला लाया। शनिवार को उक्त परिवारों को राशन की व्यवस्था की गई।सपना जोशी व यशोदा जोशी ने रामपुर प्रशासन, आर्यवर्त एजुकेशन वेलफेयर एन्ड चेरिटेबल सोसायटी रामपुर बुशैहर व हिमाचल जनसंघर्ष मंच जिला कुल्लु  अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह वैदिक का इस पुनित कार्य के लिए आभार व्यक्त किया हैं ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu