स्पार्क संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक सस्थाओं ने रामपुर के रचोली क्षेत्र को किया सेनेटाइज़।

गुर दास जोशी
ब्यूरो रामपुर
 24 मई
ग्राम पंचायत रचोली में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्पार्क संस्था हिमाचल प्रदेश, रक्तदान सेवा परिवार रामपुर,रॉयल स्पोर्ट्स क्लब रचोली, जाख युवा मंडल रचोली के सयुंक्त तत्वाधान में रामपुर बुशैहर के रचोली क्षेत्र को सेनिटाइज़ किया गया। इसमें आई टी आई भवन रचोली , मंदिर परिसर रचोली , ग्राम पंचायत सरलाप्रोग, कंडी, ओडा आदि स्थानो को सेनिटाइज़ किया गया। इस के साथ ही उन्होंने क्षेत्र में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज है उन के घर जा कर उनका हालचाल भी पूछा । इस मौके पर इन सस्थाओं द्वारा लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कराया तथा उनको मास्क तथा सेनिटाइजर भी बांटे । स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने बाहरी राज्य से प्लम के सीजन में काम करने आये लोगों को विशेष रूप से समझाते हुए कहा कि सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिये कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी है। उन्होंने कहा की मास्क, सेनेटाजर का सही प्रयोग, दो गज की दूरी इस महामारी से बचाव में जरूरी है। यदि किसी को भी बुखार,सर में दर्द या कोरोना के अन्य लक्षण दिखे तो वह तुरंत स्वस्थ्य केन्द्र में जा कर अपनी जांच कराए । इस मौके पर रक्तदान सेवा परिवार के प्रधान ज्योति लाल,रॉयल स्टार स्पोर्ट्स क्लब रचोली के प्रधान रोशन लाल तथा सचिव टिकम सिंह, जाख युवा मंडल रचोली के प्रधान वीरेंद्र खुराना  भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu