उपमंडल रामपुर की ग्राम पंचायत रचोली के वार्ड नम्बर 4 में स्पार्क संस्था तथा ग्राम पंचायत रचोली के सयुक्त तत्वाधान में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस के तहत वार्ड नंबर 4 के 6 गांवों जगोचा, जखो, खनेरी, रहू, शरन, सरलाप्रोग आदि स्थानों को सेनेटाइज किया गया। इस के साथ क्षेत्र मे जो कोरोना पॉजिटिव मरीज है उन के घर जा कर हालचाल भी पूछा गया तथा उन्हें संस्था की ओर से हर भी तरह की सहायता देने का अश्वासन भी दिया गया। इस मौके पर संस्था
लोगों को मास्क तथा सेनिटाइजर भी बांटे गए। स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद ने बाहरी राज्य से काम करने आये लोगो को विशेष रूप से समझाते हुए कहा कि सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिये कोरोना नियमों का पालन करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करें, बार - बार हाथों को साफ करते रहे । यदि किसी को कोरोना लक्षण दिखे तो
अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें । इस मौके पर स्पार्क संस्था के अध्यक्ष प्रदीप आजाद, रोशन लाल, गीतांजलि, रवि कान्त, दिव्यांश आजाद पंचायत सदस्य नवासा देवी, रवि महिला मंडल प्रधान बिटटू देवी सचिव कला देवी उपस्थित रहे ।
0 Comments