ग्राम पंचायत शोली में दो दिवसीय कोरोना जांच शिविर का हुआ शुभारम्भ।

लोकेंद्र सिंह वैदिक।
ब्यूरो रामपुर ।
21 मई।
ग्राम पंचायत शोली में आज योग शिविर युवक मंडल शोली के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिवसीय कोरोना जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें 94 लोगों ने भाग लिया । ग्राम पंचायत शोली के प्रधान श्री जियालाल नंबरदार के आवाहन पर लोगों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया।इसमें रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से रविंद्र शर्मा स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर सचिन और उनकी टीम ने कोरोना की जांच की । पहले दिन 94 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं । उनके घर को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है और घर के बाहर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है। पंचायत प्रधान श्री जियालाल नंबरदार ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाकर रखें घबराए नहीं ओर ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी कोरोना जांच करवाए ताकि कोरोना मरीजों का समय रहते उचित उपचार मिल सकें। इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के आगे आने को कहा हैं। उन्होंने सभी लोगों को मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu